एसएससी सीजीएल 2022 का अंतिम परिणाम घोषितप्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2022 का अंतिम परिणाम शनिवार देररात घोषित कर दिया।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में 36001 पदों के सापेक्ष इतने ही अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है।
मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 8245 अभ्यर्थी सफल हैं। टियर वन का परिणाम नौ फरवरी को घोषित हुआ था और टियर टू की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा व स्किल टेस्ट दो से सात मार्च तक कराया गया था। आयोग ने साफ किया है कि प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की गई है और जो पद खाली रह जाएंगे उन्हें अगली भर्ती में शामिल किया जाएगा।
चयनित और अचयनित अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।