परिवार सर्वेक्षण (ONLINE) हेतु इस समूह के शिक्षक साथियों के सहायतार्थ..Updated

*परिवार सर्वेक्षण* (ONLINE) हेतु इस समूह के *शिक्षक साथियों के सहायतार्थ..* _updated_ 🚩



1- इसके लिए prernaup.in पर *टीचर्स लॉगिन के बाद* लेफ्ट साइड में नीचे से तीसरा विकल्प *सर्वेक्षण परिवार हेतु प्रारूप* क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद *सर्वे हेतु मुखिया जोड़ें..* 

*2-* कोशिश करें कि *हेडमास्टर/इंचार्ज की आईडी* से पोर्टल (prernaup.in) पर लॉगिन करके ही डाटा फीडिंग करें.. 

*3-* ऑनलाइन फीडिंग में मुखिया का *राशन कार्ड अनिवार्य नहीं,* अगर नहीं उपलब्ध तो इसे छोड़ भी सकते.. राशन कार्ड के प्रकार में APL सेलेक्ट करिए तब।

*4-* आफ़लाइन सर्वे के दौरान *शैक्षिक योग्यता,* 'व्यवसाय' व खासकर *'मुखिया से संबंध'* वाले कालम में कोड न भरें.. इसे शब्दों में यथावत लिखें, इसकी ऑनलाइन फीडिंग के दौरान समय बचेगा और आसानी भी रहेगी..

5- *मुखिया का मोबाइल नंबर अनिवार्य* है बाकी सदस्यों का ऑप्शनल, अगर सदस्यों का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं तो इसे छोड़ भी सकते..

*6-* 6-14 आयुवर्ग के अध्ययनरत सदस्यों के कालम में *विद्यालय का नाम लिखना अनिवार्य* है, *यूडाइस ऑप्शनल है..* यूडाइस उपलब्ध न होने पर इसे खाली छोड़ देने भी परिवार का डाटा सबमिट हो जाता।

*7-* 14 वर्ष से कम आयु वाले में सेक्शन में बच्चे के *विद्यालय में नामांकित* वाले कालम में *नहीं* चुनने पर आगे के सारे विकल्प (कक्षा, विद्यालय, यूडाइस इत्यादि) बंद हो जाते, ये मुख्यतः *0 से 3-4 वर्ष* के बच्चों के लिए उपयोग में आएगा।

*8-* परिवार *सदस्यों के नाम वाले कालम कुछ ज्यादा ही छोटे* बनाये गए हैं, कॉपी पेस्ट का विकल्प भी काम नहीं करता.. सब कुछ टाइप ही करना पड़ेगा.. 😄
इसके लिए *क्रोम ब्राउजर को मोबाइल मोड में ही रखें* आसानी होगी.. *डेस्कटॉप मोड में ज्यादा दिक्कत* करता। 

*9-* *डाटा सेव करने के पहले एक बार इसे जरूर re-चेक कर लें..* क्योंकि त्रुटि होने पर *सेव डाटा में एडिट का ऑप्शन नहीं* पर बाद में किसी मुखिया के *परिवार में नए सदस्य जोड़ सकते हैं..*

*नोट:* कोशिश करें कि *ऑफ़लाइन सर्वे में* आधार के हिसाब से ही उम्र डाले।
और सर्वे रजिस्टर मे नाम के बाद कालम मे पर्याप्त जगह रहती है तो *अगर संभव हो तो* उसी मे सभी *सदस्यो के आधार भी नोट कर लें* समय श्रम उतना ही लगेगा। उम्र भी दिन माह वर्ष पूरा लिखें।
इससे फायदा उस विद्यालय के आंगनवाड़ी कार्यकर्ती , anm और स्कूल के टीचर्स के लिए समय समय पर हर साल बीसियो डाटा फीडिंग वाले सूचनाओ के लिए पचासो वर्ष तक तो काम मे आ ही आएगा। 😂

*जो सर्वे कर चुके है वो इस मैसेज को ignore करें या चाहे तो इच्छानुसार प्रयास कर लें।* 👆

*सूचना exclusive शिक्षक हित मे प्रेषित।* 
धन्यवाद.. 🙏