68500 भर्ती में शिक्षकों को मेरिट के अनुसार नहीं मिला जिला


 बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में हुई 68500 भर्ती में उच्च मेरिट होने के बावजूद भी गलत तरीके से हुए जिला आवंटन में हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने गृह जनपद से दूर जिलों में नियुक्ति दे दी गई। इस बात से नाराज शिक्षकों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बसेल के लखनऊ कार्यालय का घेराव किया गया।


68500 शिक्षक भर्ती में उच्च मेरिट होते हुए भी उनको दूर का जिला आवंटन कर दिया गया और कम मेरिट वालों को उनका गृह जनपद दे दिया गया जिसको लेकर दूर जिला में कार्यरत शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी जिसमे से लगभग 4000 शिक्षकों का ट्रांसफर उनके गृह जनपद में कर दिया गया। मगर लगभग 1500 शिक्षक व शिक्षिकाएं इस ट्रांसफर से वंचित रह गए जिन्होंने पुनः उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया जिसका ऑर्डर अक्टूबर में आ गया था जिसमे उच्च न्यायालय द्वारा सत्र के अंत 31 मार्च 2023 तक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निस्तारण करने की बात कही. थी लेकिन कई बार शिक्षक व शिक्षिकाएं सचिव बेसिक शिक्षा से मिलने आए जिसमे सचिव बेसिक शिक्षा ने आश्वासन दिया, नगर अभी तक इस पर कोई आदेश नहीं दिया। जिसके विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया गया।