इस राज्य में सरकारी स्कूली शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड जारी


असम सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया और ये शिक्षक अब औपचारिक पोशाक में नजर आएंगे। असम स्कूल शिक्षा के सचिव की ओर से 19 मई को अधिसूचना जारी की गई। ड्रेस कोड का पालन पुरुष एवं महिला दोनों शिक्षकों को करना होगा।


नए दिशा-निर्देशों के तहत पुरुष शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट जैसे कैजुअल कपड़ों के बजाय सामान्य शर्ट एवं पैंट जैसे औपचारिक पोशाक पहनना अनिवार्य होगा । इसी प्रकार महिला शिक्षकों को भी जींस, टी-शर्ट और लेगिंग के स्थान पर सलवार सूट, साड़ी या मेखेला- चादर जैसी पोशाक पहनने की सलाह दी गयी। इस ड्रेस कोड को लागू करने की वजह कुछ शिक्षकों द्वारा ऐसी पोशाक पहनने के बारे में व्यक्त चिंताओं को दूर करना है जिसे जनता द्वारा स्वीकार्य नहीं माना जा सकता।