21 May 2023

75 जिलों की फाइनल वरिष्ठता सूची अपडेट, जल्द मिलेगी पदोन्नति




प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। 75 जिलों ने अपने यहां के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी । अब शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद उनको नए पद पर नियुक्ति मिल जाएगी।



परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 2016 के बाद से शिक्षकों की पदोन्नति अटकी हुई थी। इसके लिए लंबे समय से शिक्षक मांग कर रहे थे। फरवरी में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके अपलोड नहीं किया जा रहा था।