लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती और जेई भर्ती प्रक्रिया को पूरा किए जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में संयुक्त युवा मोर्चा भी उतर गया है। मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ईको गार्डन में इन अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
मोर्चा प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार अगर मांगों पर विचार नहीं करती है तो जल्द समूहों को संगठित कर आंदोलन होगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मोर्चा से गोविंद मिश्रा, अशफाक खान और अहमद खान मौजूद रहे।