झटका : ओबीसी के छह लाख छात्र छात्राओं का वजीफा फंसा


लखनऊ। प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रवृत्ति व फीस भरपाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मौजूदा शैक्षिक सत्र में छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ नहीं मिल पाया। इनमें कक्षा 10 से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले पांच लाख और कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं के एक लाख गरीब छात्र-छात्राएं शामिल हैं।



जानकारी के अनुसार करीब 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन किया था। मगर बजट कम पड़ जाने की वजह से इनमें से महज 15 लाख से कुछ अधिक छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति व फीस भरपाई का लाभ मिल सका। बाकी आवेदक वंचित रह गए। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने स्वीकार किया कि समुचित बजट के अभाव में इस बार सभी आवेदकों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जा सका।