लखनऊ। मदरसों में उर्दू और अरबी के साथ ही मॉडर्न विषय गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी भी पढ़ाई जा रही है। अब इन विषयों को पढ़ाने वाले मदरसा शिक्षकों को शिक्षण को प्रभावी बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार की ओर से सभी अनुदानित मदरसों को इस सम्बंध में भेज दिया गया है। बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के अन्तर्गत संचालित अनुदानिदत मदरसों के शिक्षकों को जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण लेना होगा। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा इफ्तेखार जावेद ने कहा कि मदरसों में निरंतर शिक्षण सुधार के कार्य किए जा रहे हैं।