बलिया, कागजों में हेराफेरी कर करीब 23 साल तक नौकरी करने वाले शिक्षक की बर्खास्तगी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। रसड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की तहरीर पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम निवासी ब्रजनाथ राम को बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने 28 मार्च को बर्खास्त कर दिया था। उसके खिलाफ मिली शिकायत की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने यह कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराने का निर्देश दिया था। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।
करीब तीन महीने बाद खंड शिक्षाधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पांडेय ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में कार्यरत रहे सहायक अध्यापक ब्रजनाथ राम पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 419 व 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
करीब तीन महीने बाद खंड शिक्षाधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पांडेय ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में कार्यरत रहे सहायक अध्यापक ब्रजनाथ राम पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 419 व 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।