परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के बाद ऑनलाइन विद्यालय आवंटन के लिए मानव संपदा पोर्टल पर सूचनाएं 15 जुलाई तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कहा है कि पोर्टल पर अंकित विवरण जैसे अध्यापक का नाम, यू-डायस कोड, विद्यालय का प्रकार, नामांकित छात्र संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या, पदनाम, ग्रामीण या शहरी संवर्ग आदि का अपडेट होना अनिवार्य है।
यदि विवरण में कोई विसंगति आती है तो बीएसए का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए शासन को सूचित किया जाएगा। गौरतलब है कि 26 जून को 16614 शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला हुआ था। हालांकि 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया गया है।