बीडीओ के निरीक्षण में दो शिक्षक और लेखाकार मिलीं अनुपस्थित


बस्ती। नगर पंचायत रुधौली में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का बीडीओ धनेश यादव ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की दो शिक्षक और एक लिपिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने भोजन सामग्री का सत्यापन कर वार्डन रेनू शुक्ला से छात्राओं की संख्या के बारे में जानकारी ली।





वार्डन ने बताया कि कुल 100 छात्राओं का विद्यालय में नामांकन है। निरीक्षण में शिक्षक वंदना वर्मा, सरिता सिंह और लेखाकार संध्या मौर्या बिना प्रार्थनापत्र दिए अनुपस्थित पाई गई। वार्डन बीडीओ को बताया कि बारिश के समय विद्यालय भवन की छत टपकती है। इसकी मरम्मत के लिए बजट भी नहीं है। भवन में प्रथम तल पर बना शौचालय भी मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है, जिससे छात्राओं को दिक्कतें होती हैं।


बस्ती । सिंचाई संघ भवन पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग से बालिकरन को विदाई दी गई। संघ के संरक्षक रामस्वारथ चौधरी ने कहा कि सेवा में आते ही सेवानिवृत्त होने का दिन तय हो जाता है। मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, धर्मजीत सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गौड़, उदय नरायन, बृजनंदन आदि मौजूद रहे।