महानिदेशक स्कूल शिक्षा को गिनाईं शिक्षकों की समस्याएं



झाँसी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रान्तीय प्रतिनिधिमण्डल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द तथा सचिव बेसिक शिक्षा से मिला। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लखनऊ से दिए ज्ञापन में पारस्परिक स्थानान्तरण में अनिवार्य सेवा अवधि समय सीमा की बाध्यता समाप्त करने की माँग की। 






साथ ही 10 वर्ष की अवधि होने पर चयन वेतनमान देने, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में भारांक देने को लेकर हुई अनियमितताओं पर चर्चा की गयी। साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की माँग की गयी। इस दौरान झाँसी से प्रान्तीय उपाध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामन्त्री देवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।