शिक्षकों के संवेगात्मक बुद्धि संवर्धन को बन रही गाइड



प्रयागराज, । शिक्षकों की संवेगात्मक बुद्धि कौशल संवर्धन के लिए शिक्षक संदर्शिका के विकास से संबंधित कार्यशाला का उद्घाटन मनोविज्ञानशाला में सोमवार को हुआ। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि संदर्शिका के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता मनोविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्रत्त्, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

इससे वे विद्यार्थियों के साथ बेहतर भावात्मक संबंध बना सकेंगे और छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकेंगे। कार्यशाला में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी के प्रो. महेंद्र प्रसाद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जय सिंह व डॉ. रजनीश मीणा, साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के डॉ. धीरज कुमार, राजकीय महाविद्यालय बहुआ फतेहपुर के डॉ. विशाल कुमार गुप्ता, शिखा श्रीवास्तव, रंजीता गुप्ता, डॉ. वंदना सिंह, रवि कांत श्रीवास्तव, शिव शंकर, नीलिमा श्रीवास्तव, असित कुमार मौर्य, सौरभ कुमार, संजय कुमार कुशवाहा एवं ऋचा उपाध्याय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही हैं।