11 July 2023

स्कूलों में परखेंगे सुरक्षा के मानक



लखनऊ। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के उपाय पूरे हैं या नहीं, इसकी जांच होगी। जिले में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त कुल चार हजार स्कूल हैं। जिलाधिकारी स्तर से संयुक्त टीमें बनाकर स्कूलों के भवन की मजबूती, अग्निशमन और विद्युत सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि इन स्कूलों में आपदा की स्थिति में सुरक्षित निकासी की क्या व्यवस्था है।


जिले के विभिन्न स्कूलों में कुल 4.5 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर प्रशासन, शिक्षा, आरटीओ, अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। सोमवार उन्होंने अफसरों को तलब कर स्थिति समझी।