चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को बैठक की। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अध्यापक पदोन्नति, चयन वेतनमान संबंधित 18 सूत्रीय मांग के सम्बन्ध में चार सितंबर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
साथ ही प्रादेशित प्रचार मंत्री देवेन्द्र प्रताप यादव व जिला संयोजक आनन्द सिंह के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर यशवर्धन सिंह, प्रवीण कुशवाहा, जय नारायण यादव, महिपाल यादव, अजय गुप्ता, मु० अकरम, बाबूलाल, विवेक सिंह, चन्द्रकान्त सिंह, जय बहादुर सिंह, राजेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, मिथिलेश, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।