सीट आवंटन के बाद छोड़ने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश का मौका

 लखनऊ। प्रदेश में राजकीय, एडेड व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार को तीसरे चरण का सीट आवंटन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी अपनी सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वह अगले चरण में बेहतर विकल्प के लिए अपनी सीट को आगे बढ़ा (फ्लोट कर सकते हैं।



संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश काउंसिलिंग के लिए जारी


इंडस्ट्रियल सेफ्टी के इंटरव्यू पांच को

डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी में दाखिले के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पांच सितंबर को सवेरे आठ बजे को होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके श्रीवास्तव के कहा कि अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज व पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित हों।

निर्देश में कहा कि जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट हो गया है। वह अपना निर्धारित शुल्क जमाकर सीट सुरक्षित कर लें। जो अभ्यर्थी अपनी सीट छोड़ देंगे, उन्हें सिक्योरिटी नहीं मिलेगा।

शुल्क लौटा दिया जाएगा और वह काउंसिलिंग के सभी चरणों से बाहर हो जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को सत्र 2023-24 में प्रवेश का मौका