परिषदीय विद्यालयों में सफाई कर्मियों की हो नियुक्ति


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में एक से पंद्रह सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सीएम को पत्र भेजकर विद्यालयों में सफाईकर्मी नियुक्त करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि सफाई कर्मियों के अभाव में विद्यालयों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा है कि पंचायती राज निदेशालय ने गांव स्तर पर नियुक्त सफाई कर्मियों को विद्यालय परिसर सफाई करने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।



स्वच्छता पखवाड़े के तहत शिक्षक व विद्यार्थी व्यक्तिगत स्वच्छता के लक्ष्यों को पाने का प्रयास करेंगे, किंतु सफाई कर्मियों के अभाव में विद्यालय परिसर व शौचालयों की सफाई कैसे होगी । इसके बिना स्वच्छता पखवाड़े के लक्ष्यों को कैसे पाया जा सकेगा। लिहाजा सभी परिषदीय विद्यालयों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चे स्वच्छ परिवेश में पढ़ सकें।