तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले


लखनऊ। सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

यशु रुस्तगी को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के पद से हटा दिया है। उन्हें अपर निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। विशेष सचिव श्रम विभाग कुणाल सिल्कु को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बताया जा रहा है कि यशु रुस्तगी की अपने विभाग के ऊपर वालों से पिछले कई दिनों से कुछ मामलों को लेकर खटपट चल रही थी।
कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव औद्योगिक विकास को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण तैनाती मानी जा रही है।