अन्तरजनपदीय तबादला होने के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती के 270 शिक्षकों को मिलेगी रिलीविंग


270 शिक्षक किए जाएंगे रिलीव




लखीमपुर । अन्तरजनपदीय तबादला होने के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती के 270 शिक्षकों की रिलीविंग पर रोक लग गई थी। गुरुवार से इन शिक्षकों की रिलीविंग शुरू हो सकती है। अवकाश के दिनों में भी इनकी रिलीविंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं।





बताते चलें कि अन्तर्जनपदीय शिक्षकों के तबादले में जिले के 69 हजार शिक्षक भर्ती के 270 शिक्षकों का तबादला हो गया था। इन शिक्षकों को रिलीव करने की प्रक्रिया शुरू हुई तभी शासन से आदेश आया कि इनको रिलीव न किया जाए। इससे यह शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे थे।