प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की दुर्घटना में मौत

 हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में पुसेड़ा गांव के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक पर सवार परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपती बेटे समेत घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र बिलग्राम में चल रहा है।



कानपुर जनपद के बिल्हौर के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी रोहितनंदन (32) हरदेाई जनपद के हरपालपुर विकास खंड के धनियामऊ प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बेटे के बीमार होने की सूचना पर गुरुवार देर शाम बाइक से बिल्हौर जा रहे थे। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में पुसेड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अदरामऊ निवासी आरजू अली (30) पत्नी चांदनी (28) और पुत्र अयात (2) के साथ बाइक से जा रहे रोहित नंदन की बाइक से टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल रोहित नंदन को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में आरजू, चांदनी और अयात घायल हो गए। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मेडिकल कालेज प्रशासन की सूचना पर शव को मोर्चरी में रखवा गया है