शिक्षकों की आदत में सुधार नहीं , ड्यूटी से गैरहाजिर मिले नौ शिक्षक, रोका वेतन

 

मंझनपुर। बीएसए की सख्ती के बावजूद परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की आदत में सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को भी अफसरों के औचक निरीक्षण में नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इनका एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा परिषदीय स्कूलों का पठन-पाठन दुरुस्त करने के लिए लगातार परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करा रहे हैं। बुधवार को भी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की टीम बनाकर सिराथू क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कराया। टीमों ने दिनभर में 50 विद्यालयों का निरीक्षण किया। शाम को बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान अलग-अलग विद्यालयों के नौ शिक्षक बगैर किसी सूचना के ड्यूटी से गैर हाजिर मिले। इन शिक्षकों का बीएसए ने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।