झांसी। कोतवाली के बड़ागांव गेट बाहर निवासी नाबालिग छात्रा से पढ़ाने के दौरान उसका ट्यूशन टीचर अश्लील हरकतें करता था। कुछ दिनों तक छात्रा टीचर के डर से उसकी हरकतें बर्दाश्त करती रही लेकिन, जब उसका मनोबल बढ़ने लगा तब आखिरकार परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपनी मां को बता दी। मां ने मंगलवार को आरोपी ट्यूटर को यह हरकतें करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पीड़िता एक निजी विद्यालय में ग्यारहवीं की छात्रा है। छात्रा को घर में
पढ़ाने सीपी मिशन कंपाउंड निवासी आलोक शर्मा (45) आता था। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि पढ़ाने के बहाने ट्यूशन टीचर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था। उसके डर से वह काफी समय तक चुप रही। इससे टीचर की हिम्मत बढ़ती गई। कुछ दिनों से उसकी हरकतें बढ़ने लगीं थीं। अकेला होने पर वह जबर्दस्ती करने लगता। कुछ दिनों पहले पीड़िता ने डरते-डरते यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद से उसकी मां चोरी-छुपे नजर रखने लगी। मंगलवार को पढ़ाते समय पीड़िता को उसने गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पीड़िता की मां ने उसे यह करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मां के शोर मचाने पर आरोपी ट्यूशन टीचर भाग निकला। शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए। परिवार के लोग पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।