राजस्थान सरकार ने BEd को प्राथमिक के लिए INELLIGIBLE मानते हुए प्राथमिक की दौड़ से बाहर रखा था जिसके विरुद्ध अभ्यर्थी राजस्थान उच्च न्यायालय गए थे जहाँ से उन्हें राहत नही मिली और वे मा० सर्वोच्च न्यायालय का रूख किए जहाँ मा० न्यायमूर्ति अनिरुद्ध कुमार बोस की अध्यक्षता वाली पीठ ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर मुहर लगाते हुए BEd डिग्री को समूचे भारत से प्राथमिक के लिए INELLIGIBLE क़रार दे दिया है बाक़ी बात निर्णय के language से पता चलेंगी फ़िलहाल अब तक हुई नियुक्तियाँ कोई दिक्कत में नही है पर हाँ कभी कभी मैं दिमाग़ लगा लेता हूँ तो कुछ दिन पहले पोस्ट डाला था कि hypothetically ससुरा मुझे क्या पता था सरस्वती विराजमान है उस वक़्त मेरी ज़ुबान पर
69000 की अवशेष नियुक्तियाँ अधर में हैं और पूर्व जस्टिस ललित जी के समक्ष ये मुद्दा शिक्षा मित्रों के अधिवक्ताओं ने रखा भी था पर अफ़सोस कुछ किए नही वे वरना 😂😂😂😂😂
अभी जजमेंट आने दीजिए फिर उसको विस्तार से देखकर बताएँगे
#rana