28 August 2023

सावन के आखिरी सोमवार को मांगा अवकाश


बहजोई: सावन के अंतिम सोमवार को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर संगठन ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने शिव मंदिरों में भारी तादात में शिवभक्तों के पहुंचने और सड़कों पर कांवड़ियों के रहने का दावा करते हुए छात्र-छात्राओं के स्कूल पहुंचने में असुविधा का हवाला दिया।



राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश एसडीएम विनय मिश्रा को ज्ञापन देकर अवकाश की मांग करते लोग • सी. संगठन के जिला संयोजक विकास यादव के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी कलक्ट्रेट पर पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा से कहा 28 अगस्त को

सावन का अंतिम सोमवार है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अवकाश कांवड़ियों की भारी भीड़ का आना- घोषित किया जाए। यहां दानिश, अमरीश जाना रहता है। इससे छात्र छात्राओं हरप्रसाद, सुभाष चंद्र, नरेंद्र सिंह, उदयवीर को आवागमन में असुविधा होती है। नागेंद्र, परमजीत, पुनीत वर्मा रहे