प्रेरणा पोर्टल पर चहक किट फीडिंग में यदि सेव करने में समस्या के संबंध में


प्रेरणा पोर्टल पर चहक किट फीडिंग में यदि सेव करने में समस्या आ रही है तो गुरुदेव यह समस्या लगभग सभी के साथ आ रही है और आयेगी भी कारण :- यह है की कैमरे से खींची हुई फोटो की फाइल साइज बड़ी है।

समाधान:- 
१- या तो किसी एप से सभी १९ आइटम के फोटो की साइज को कॉप्रेस करें। या

२- सारी फोटो जो खींच के रखे हैं उसे व्हाट्सएप से किसी को भेज के पुनः मंगवा लें अपने आप साइज छोटी हो जायेगी तब अपलोड कर सेव करें हो जायेगी।