28 August 2023

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में छह सॉल्वर पकड़े गए


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लखनऊ और आगरा में कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा में दूसरे स्थान पर परीक्षा देते हुए छह लोगों को पकड़ा गया। इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है और इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


आयोग ने रविवार को लखनऊ के 56 व आगरा के 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में 21977 यानी 53.5 अभ्यर्थी शामिल हुए और 19060 कुल 46.5 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। इसके सहारे लखनऊ के कुछ केंद्रों पर छह सॉल्वर पकड़े गए।