टैबलेट में रहेगा हाजिरी और मिड डे मील तक का रिकॉर्ड


रामपुर,। जिले के 1596 परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट के माध्यम से छात्र- छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ संचालित योजनाओं की निगरानी होगी। अब इन स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य-पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर टैबलेट में रहेगा, जिससे

योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसकी सही जानकारी उपलब्ध होगी।


योजना को स्वीकृत मिल गई है। शासन स्तर से जैसे ही टैबलेट आएंगे, स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएंगे। संजीव कुमार,BSA