प्रयागराज । शिक्षक संदर्शिकाओं के पुनरीक्षण कार्य चलने के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजूकेशन में सोमवार से 19 अक्तूबर तक होने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। आईएएसई के निदेशक संत राम सोनी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रशिक्षण स्थगित करने के संबंध में सूचना भेजी है। पूर्व में छह सितंबर को कक्षा 11 व 12 के अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए नामित करने का आदेश दिया गया था