उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति

 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति 



 अध्यक्ष--एक 

 उपाध्यक्ष---चार 

 मंत्री---एक 

 संयुक्त मंत्री---चार 

 मीडिया प्रभारी --- एक

 सभी जिला कार्यसमिति अपने जनपद के ब्लॉक / महानगर / नगर में एक 11 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन 30 सितम्बर, 2023 तक अनिवार्य रूप से करेंगे। प्रस्तावित संघर्ष समिति में संघ के निष्ठावान, सक्रिय एवं समर्पित सदस्यों को नामित किया जायेगा, जोकि भविष्य में संघ के प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो सके,,।।।