माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि माध्यमिक के विद्यालयों में भी जल्द टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास का निर्माण व आईसीटी लैब की स्थापना होगी। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद निदेशालय के नए भवन व 12 नए संस्कृत विद्यालय का जल्द शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह प्रार्थना के समय दो मिनट सुविचार के लिए भी रखें। इससे बच्चों का मानसिक विकास होगा।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि विभाग आंगनबाड़ी से उच्च शिक्षा तक के लिए बच्चों की यूनिक आईडी जल्द देगा। अगले साल तक 300 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को अपग्रेड कर वहां पढ़ाई शुरू करेंगे। नए सत्र में गोरखपुर में सैनिक स्कूल भी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान, निपुण अभियान, शिक्षकों की कमी दूर करने, पारदर्शी गवर्नेस का काम किया जा रहा है।