19 का पहाड़ा सुनाने पर बच्चे को दिया पुरस्कार


प्रतापगढ़ : माडल प्राथमिक

विद्यालय राजगढ़ का डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 19 का पहाड़ा सुनाने पर एक बच्चे को पुरस्कृत किया वहीं शिक्षकों की सराहना की।


डिप्टी कमिश्नर डा. नागेंद्र नारायण मिश्र ने विद्यालय में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण की भौतिक स्थिति को देखा। स्कूल में पंजीकृत 184 के सापेक्ष 156 विद्यार्थी उपस्थित मिले। इस दौरान उन्होंने कक्षा तीन व चार के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखी। कक्षा तीन के आरुष शर्मा ने 19 का पहाड़ा सुनाया,इस पर उन्होंने 100 रुपये का पुरस्कार देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्वस्थ रहने के गुर के अलावा संस्कार, शिष्टाचार को प्रभु राम की तरह माता-पिता गुरुजनों के सम्मान व चरण वंदन करने पर जोर दिया। शिक्षिका विजेता चावला के शैक्षणिक प्रयास की प्रशंसा की। कक्षा चार के अंकित प्रजापति ने श्लोक सुनाया। हेडमास्टर अजय प्रकाश दुबे ने निपुण बच्चों की संख्या व विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा कृत प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर सुशील सिंह, रचना सिंह, प्रिया चौरसिया रहीं।