नहीं आईं शिक्षिकाएं, वालेंटियर ने पढ़ाया



बाराबंकी)। क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मिरकापुर में शुक्रवार को शिक्षिकाएं नदारद रहीं। इस दौरान कोरोना काल में बनाई गई वालेंटियर ने बच्चों को पढ़ाया। बीईओ ने शिक्षिकाओं के अवकाश पर होने की बात बताई है।


खंड शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी, सहायक अध्यापिका प्रीति चरनवाल व अलका गुप्ता की तैनाती है। शुक्रवार को विद्यालय में बच्चे तो पहुंचे, लेकिन तीनों शिक्षिकाएं नदारद रहीं। कोरोना काल के समय गांव में तैनात वालेंटियर ने शुक्रवार की सुबह विद्यालय का ताला खोला। शुक्रवार को वही बच्चों को विद्यालय में पढ़ाती दिखीं। बीईओ मनीराम वर्मा ने बताया कि जिउतिया के व्रत की वजह से शिक्षिकाएं अवकाश पर हैं। वहां पर सभी शिक्षिकाएं महिलाएं हैं। अध्यापिकाओं ने अवकाश की सूचना नहीं दी थी। अगर सूचना मिलती तो अध्यापक की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती।