28 तक करें यूजीसी नेट को आवेदन, दिसंबर में परीक्षा


आगरा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट और जेआरएफ परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराई जाने वाली यूजीसी नेट- जेआरएफ के लिए आवेदन 28 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।


बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और उच्च शिक्षण संस्थानों में अस्सिटेंट प्रोफेसर की शैक्षणिक योग्यता के लिए


दिसंबर सत्र के लिए परीक्षा कराई जाएगी। एनटीए की ओर से परीक्षा छह से 22 दिसंबर के बीच होगी। यूजीसी- नेट, जेआरएफ की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और 83 विषयों में ली जाएगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन 28 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं। फीस जमा करने का मौका 29 अक्तूबर तक के लिए होगा। आवेदन 30 और 31 अक्तूबर तक आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार कर पाएंगे।