25 October 2023

चक्रवाती तूफान में बदला हामून, बारिश का अलर्ट



चक्रवाती तूफान में बदला हामून, बारिश का अलर्ट
भुवनेश्वर, एजेंसी। चक्रवाती तूफान हामून भीषण चक्रवात में तब्दील हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले कुछ घंटों में हामून के और अधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा।
इसके बाद उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ते हुए इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है। समुद्र से गुजरने वाला चक्रवात ओडिशा तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर रहेगा। ऐसे में राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नगालैंड में भी बारिश हो सकती है।