25 October 2023

आज इस जनपद मे रहेगा स्थानीय अवकाश, देखे

आज यानि 25 /10/2023 को वाराणसी जनपद मे परिषदीय स्कूलो में स्थानीय अवकाश घोषित, बेशिक शिक्षा ​अधिकरी द्वारा घोषित किया गया है यह अवकाश। कल वाराणसी जनपद मे विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का मेला है। 


हर साल की तरह इस बार भी अवकाश घोषित किया गया है। इस अवकाश की सूचना अधिकारिक विभाग के ग्रुप पर दिया गया है।