हरदोई में शिक्षिका को धमकाने पर मुकदमा

हरदोई। प्रधान प्रतिनिधि बताकर स्कूल में पहुंचा युवक लड़कियों के फोटो और वीडियो बनाने लगा। मना करने पर प्रधान शिक्षिका से अनुचित व्यवहार किया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षिका ने उसके खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। 




ब्लॉक बिलग्राम के उच्च प्राथमिक स्कूल हसनापुर की इंचार्ज शिक्षिका साधना देवी ने थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव का सत्यम प्रार्थनासभा से पहले विद्यालय आ पहुंचा। रौब जमाते हुए प्रधान प्रतिनिधि बताया। मोबाइल पर फोटो, बीडीओ बना लिए। मना किया तो उनको रास्ते में जान से मार देने की धमकी दी।