पुखरायां / कानपुर। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे के टंडन बाजार में बुधवार देर रात सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी की तीसरी पत्नी खुशबू (28) व उनके पिता रामप्रकाश (83) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
हमलावरों ने विलम पर भी चाकुओं से कई वार किए। उसे
नाजुक हालत में हैलट में भर्ती कराया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। अवैध संबंधों व आशिक मिजाजी में हमला व हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने सेवानिवृत्त शिक्षक के पहली एवं दूसरी पत्नी के दो बेटों को गिरफ्तार किया है।
विमल द्विवेदी सेवानिवृत्त शिक्षक है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने तरनपुर निवासी खुशबू अवस्थी (28) से तीसरी शादी कर ली। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी मुन्नी बेटों व परिवार के साथ रहती है। बुजुर्ग पिता रामप्रकाश भी साथ रहते थे। विमल सेवानिवृत्त के दौरान मिली मोटी रकम तीसरी पत्नी पर उड़ा रहे थे। यह बात पहली व दूसरी पत्नी के बेटों को नागवार गुजर रही थी। पिता रामप्रकाश विमल का पक्ष लेते थे। बृहस्पतिवार रात पहली शादी के बेटे ललिल व दूसरी शादी के बेटे अक्षत उन्हें समझा रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि देर रात बात इतनी बढ़ी कि ललित व अक्षत ने किचन से धारदार चाकू व एक पत्थर लाकर विमल, रामप्रकाश, खुशबू पर हमला कर दिया।