मानक के विपरीत एक ही परिसर में दो विद्यालय

 कोरांव संवाद। यू डायस कोड न लेकर एक विद्यालय के छात्राओं के भविष्य के साथ प्रबंध समिति एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है।




ग्रामीण बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़रिया में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक लगभग 80 छात्राओं की पढ़ाई हो रही है। इनमें कक्षा 6 की 30, कक्षा 7 की 28 तथा कक्षा 8 की 22 छात्राएं शामिल हैं जिनके लिए विद्यालय को यू डायस कोड लेना जरूरी है । यदि ऐसा नहीं होता तो उनकी वर्ष भर की पढ़ाई बेकार जाती है। शासनादेश के अनुसार यू डायस कोड भी मिलने पर रोक है। छात्राओं को मालूम नहीं है कि उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका राधा कुशवाहा से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि यह विद्यालय के जिम्मेदारों की कमी है। प्रधानाचार्या सावित्री कुशवाहा से एक ही परिसर में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक चलने वाले ग्रामीण बालिका पूमावि पडरिया और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक चलने वाले मनबोध कुशवाहा बालिका इंटर कॉलेज कोरांव के चलने के बाबत पूछा गया तो प्रधानाचार्या सावित्री कुशवाहा का कहना था कि यह प्रबंधक समझें