नए वोटरों के नाम जोडने को शिक्षण संस्थाओं में चलेगा विशेष अभियान


लखनऊ : विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए स्वीप ( सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिए शिक्षण संस्थाओं में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विभागों में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कर्मचारियों व 18 वर्ष से अधिक आयु के उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएं।


अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण के संबंध में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप नोडल अधिकारी व डेडिकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। कहा कि क्लब द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए स्कूल व कालेज में विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, क्विज, निबंध, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं तथा रैली, मैराथन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।