पदोन्नति के लिए बीईओ से मांगी रिपोर्ट




प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बीईओ से शिक्षकों से आपत्ति प्राप्त करते हुए साक्ष्य के साथ रिपोर्ट रविवार को चार बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पदोन्नति सूची में शामिल शिक्षकों की पांच वर्ष की गोपनीय आख्या आदि की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि 30 अक्तूबर तक आपत्तियों का निस्तारण और आठ नवंबर तक पदोन्नति की कार्यवाही पूरी हो सके।