29 October 2023

शून्य प्रवेश वाले स्कूलों के हेड का रोका वेतन, कईयों को नोटिस जारी



बरेली। जिले के 40 स्कूलों में इस सत्र में कक्षा एक में एक भी नया प्रवेश नहीं हुआ। बीएसए ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। इनमें बहेड़ी ब्लाक के आठ, नगर क्षेत्र के दस, नवाबगंज के नौ, भदपुरा के तीन, भोजीपुरा, बिथरी, दमखोदा और शेरगढ़ के दो-दो, फतेहगंज और रामनगर के एक-एक स्कूल शामिल हैं।