आज बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, 16 को खुलेंगे

 

आज रहेगा स्कूलों में अवकाश, 16 नवंबर को खुलेंगे स्कूल

बिजनौर जनपद के परिषदीय स्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों में 14 नवंबर यानी आज का अवकाश रहेगा। इस बार दीपावली और गोवर्धन पर्व 12 एवं 13 नवंबर का रहा। भैया दूज 14 की जगह 15 नवंबर को मनाई जा रही है। 



विभागों ने शासन के निर्देश पर जनपद के परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में 14 नवंबर का अवकाश घोषित किया है। बेसिक विद्यालय में  14 नवंबर की छुट्टी पहले ही घोषित हो चुकी है। 


इस तरह अब बेसिक, माध्यमिक के विद्यालय सीधे 16 नवंबर को खुलेंगे। क्योंकि 15 नवंबर का पहले से अवकाश घोषित है। 14 नवंबर का अवकाश होने से शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी है और अवकाश पर अपने घरों को लोट कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। अगला अवतार छुट्टी हो गई है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने बताया कि शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों में 14 नवंबर यानी आज दिन सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है।