स्कूल चलो अभियान: आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल लाने के लिए परिवार सर्वेक्षण पूरा करने के निर्देश

 

बागपत में शिक्षा का संघर्ष

बागपत। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिवार सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा। शासन ने परिवार सर्वेक्षण पूरा कर छात्र-छात्राओं का ब्योरा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

परिषदीय विद्यालयों का होगा दौरा

परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर उनका स्कूलों में पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से परिवार सर्वेक्षण किया जाएगा।

शिक्षकों का सक्रिय योगदान

शिक्षक घर-घर जाकर परिवार के लोगों से बात कर परिवार में बच्चों की संख्या और स्कूल जाने और न जाने वाले बच्चों का ब्योरा जुटाएंगे। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए को भेजे पत्र में बताया है कि निर्देशों के बावजूद विभाग की ओर से परिवार सर्वेक्षण पूरा नहीं कराया गया है।

सर्वेक्षण पूरा करने की मांग

उन्होंने अभियान चलाकर सर्वेक्षण पूरा करने और बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सर्वेक्षण के दौरान आउट ऑफ स्कूल मिलने वाले बच्चों का पंजीकरण के उपरांत उनका डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।