15 November 2023

कार्रवाई पोर्टल पर नहीं डाली तो 27 बीएसए को चेतावनी



लखनऊ, । स्थलीय निरीक्षणों में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रदेश के 27 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मंगलवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने जमकर फटकार लगाई है।

साथ ही चेतावनी के साथ निर्देश दिए हैं कि वे प्रेरणा निरीक्षण ऐप तथा प्रेरणा सपोर्टिव सुपर विजन ऐप के माध्यम से नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण को अनिवार्य रूप से आनलाइन अपलोड करें।


बीते सितम्बर -अक्तूबर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के किए गए स्थलीय निरीक्षण में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए क्रमश 6799 तथा 7761 शिक्षकों के जिलेवार विवरण अवलोकन करने पर पता लगा कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का बमुश्किल 67 एवं 85 फीसदी विवरण ही प्रेरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सका है।