निपुण स्कूलों की सच्चाई जानेंगे डीएलएड प्रशिक्षु


भोगांव शैक्षिक स्तर के आधार पर अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा घोषित किए गए निपुण विद्यालय में बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को भेजा जाएगा। निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों के शैक्षिक स्तर की रिपोर्ट आनलाइन भेजी जाएगी। जिले में 450 परिषदीय स्कूलों में इस माह के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

शासन ने निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास किया है। कक्षा एक से तीन के बच्चों को हिंदी और गणित विषय में पारंगत बनाने के बाद संबंधित ब्लाक के एआरपी द्वारा निपुण स्कूल की घोषणा जाएगी। प्रत्येक ब्लाक में 10 निपुण विद्यालय चयनित किए जाने हैं। ब्लाकवार चयनित इन स्कूलों में बच्चों के ज्ञान की वास्तविकत जानने के लिए डायट के प्रशिक्षुओं को भेजा जाएगा। स्मार्टफोन, टैबलेट के माध्यम से संबंधित स्कूल में नामांकित बच्चों के शैक्षिक स्तर का पता लगातार निपुण लक्ष्य एप पर विवरण अपलोड होगा । खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के लिए संबंधित ब्लाक के एआरपी को जिम्मेदार माना जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के आदेश के बाद डायट ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। सभी ब्लाकों के एआरपी से 10 निपुण स्कूलों के नाम जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि निपुण लक्ष्य एप पर काम करने के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को अहम जानकारियां दी जाएंगी। ब्लाक वार स्कूलों के नाम मिलते ही आकलन शुरू करा दिया जाएगा।