डायट प्रशिक्षण कक्षों की जांच करेगी समिति


भोगांव : डीएलएड प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के लिए बनाए गए दो मंजिला नए प्रशिक्षण कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच जिला स्तरीय समिति करेगी। समिति की रिपोर्ट के बाद ही कक्षों में प्रशिक्षण शुरू हो पाएगा। डीएम ने जिला स्तरीय तीन अधिकारियों की समिति का गठन जांच के लिए किया है।


समग्र शिक्षा के तहत टीचर एजुकेशन योजना अंतर्गत स्थानीय डायट पर पांच नए कक्षों व आडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। 1.15 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराए गए काम में गुणवत्ता मानकों की पड़ताल के लिए जिला स्तरीय समिति जांच करेगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता आरईएस को जांच अधिकारी बनाया है। तीनों अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद भवन को डायट प्रशासन को हस्तांतरित किया जाना है। कार्यदायी संस्था को इस संबंध में जानकारी दी गई है। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि समिति की तकनीकी जांच के बाद नए कक्षों को हैंडओवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी न होने तक प्रशिक्षण शुरू करना संभव नहीं है।