पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी अडिग



लखनऊ । अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से मोहल्ला बैठक का आयोजन मड़ियांव सिद्धार्थ नगर खदरी में भरत अवस्थी के आवास पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव गोविंद वर्मा ने किया। बैठक में अटेवा के मंडलीय मंत्री यश कुमार राठौर ने कहा कि एक अक्टूबर को नई दिल्ली में हुई पेंशन शंखनाद महारैली का असर पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में दिखाई देगा। एनएमओपीएस व अटेवा की ओर से वोट फॉर ओपीएस अभियान चलाया जा रहा है।


धीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोहल्ला मीटिंग से हर शिक्षक, कर्मचारी को जागरूक किया जा रहा है। बैठक से कर्मचारियों और शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ ही निजीकरण के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. सविता लाल पाल, अभय शुक्ला, रमेश पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, डॉ. हिमांशु पांडेय, राघव शुक्ला, आशुतोष पांडेय, रोहित डे, विशेष मिश्रा, नवनीत मिश्रा और आकाश सिंह चौहान आदि रहे।