पूर्व डीआईओएस समेत 15 पर धोखाधड़ी का मुकदमा


जौनपुर। हिंदू इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर के प्रबंध समिति के चुनाव में धांधली व कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी समेत 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह चुनाव 27 सितम्बर 2020 में हुआ था।



धौरहरा निवासी हिंदू हाई स्कूल सोसायटी के आजीवन सदस्य दयाराम सरोज ने सीजेएम के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रबंध समिति के चुनाव में फर्जी तरीके से मृत लोगों को उपस्थित दिखाकर चुनाव कराया गया। कोर्ट ने सात अक्तूबर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में सात दिसंबर को मुंगराबादशाहपुर थाने में तत्कालीन डीआईओएस (बीएसए) प्रवीण तिवारी, प्रधानाध्यापिका मंजूलता वर्मा, पर्यवेक्षक ऊषा देवी समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।