14 December 2023

168 पीपीएस अफसरों का तबादला



लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के एक और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 168 अफसरों का मंगलवार को देर रात तबादला कर दिया गया। गोरखपुर में तैनात एएसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। डीएसपी मथुरा नेत्रपाल सिंह, डीएसपी एटा सुनील कुमार, डीएसपी अयोध्या राकेश कुमार को उसी जिले में स्थानान्तरित किया गया है।