181 शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र: 12460 शिक्षक भर्ती


181 शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

सीतापुर। 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले के 181 अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलेंगे। न्यायालय के आदेश पर काउंसलिंग कराई जाएगी। मेरिट के विवाद के चलते 181 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हो सकी थी। इस पर यह शिक्षक न्यायालय चले गए थे।




 न्यायालय ने इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराकर नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं। 27 दिसंबर तक अनंतिम सूची तैयार कर एनआईसी पर अपलोड की जाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को काउंसलिंग होगी। 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।